प्रज्ञा केंद्र संचालकों की अनिश्चिकालीन हड़ताल 16 से

प्रज्ञा केंद्र संचालकों की अनिश्चिकालीन हड़ताल 16 से

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2026 10:06 PM

सिमडेगा. झारखंड प्रदेश डिजिटल पंचायत प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ के आह्वान पर 16 जनवरी को जिले के सभी डिजिटल पंचायत प्रज्ञा केंद्र संचालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रांची स्थित सीएचसी मुख्य कार्यालय, धुर्वा में आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने के लिए जायेंगे. इस संबंध में संघ द्वारा बीडीओ व सीओ को पत्र प्रेषित कर जानकारी दी गयी है. पत्र में कहा गया है कि झारखंड प्रदेश के सभी पंचायत सचिवालयों में कार्यरत डिजिटल पंचायत प्रज्ञा केंद्र संचालक अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर रहेंगे, जिससे पंचायत स्तर पर सीएचसी से जुड़ी सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रह सकती हैं. संघ ने प्रशासन से नैतिक रूप से सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुए कहा है कि यह आंदोलन संचालकों के अधिकारों व समस्याओं के समाधान को लेकर किया जा रहा है. संघ के अध्यक्ष शिशिर टोप्पो ने बताया कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. हड़ताल की सूचना उपायुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सचिव पंचायत राज मंत्रालय झारखंड, निदेशक पंचायत राज निदेशालय एवं सभी पंचायत सचिवों को भी दी गयी है.

पेंशनर समाज की बैठक 17 को

कोलेबिरा. कोलेबिरा पेंशनर समाज प्रखंड समिति की बैठक 17 जनवरी 11 बजे से बेसिक स्कूल परिसर में होगी. यह जानकारी देते हुए पेंशनर समाज प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल कश्यप ने कहा कि बैठक में पेंशन समाज की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जायेगी. उन्होंने समाज के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है