समिति के रामशरण दास छह साल के लिए निष्कासित
आमसभा में माघ पूर्णिमा मेले की आयोजन पर की गयी चर्चा
सिमडेगा. श्री रामरेखा धाम परिसर स्थित सत्संग भवन में आमसभा हुई. अध्यक्षता श्री रामरेखा धाम के महंत पूज्य स्वामी श्री राम अखंड दास जी महाराज ने की. आमसभा में सर्वप्रथम पूज्य गुरु महाराज ब्रह्मलीन रामरेखा बाबा की तस्वीर पर दंडवत पूजन कर रामधुन के साथ सभा की शुरुआत की गयी. सभा में सचिव ओमप्रकाश साहू ने बीती बैठक की संपुष्टि करते हुए कार्तिक पूर्णिमा मेले का आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया. इसके बाद आगामी माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले धार्मिक मेले को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं के बीच कार्यों का बंटवारा किया गया. मेला सह अनुष्ठान का आयोजन 31 जनवरी से शुरू होकर दो फरवरी को हवन, पूजन व भंडारा के साथ संपन्न होगा. 31 जनवरी को शाम आठ बजे अधिवास तथा एक फरवरी को अखंड नाम जप शुरू होगा. इससे पूर्व 28 जनवरी को श्री रामरेखा धाम में सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए 25 जनवरी तक 500 रुपये शुल्क जमा कर पंजीकरण कराया जा सकते है. सभा में श्री रामरेखा धाम व समिति के विरुद्ध फैलाये जा रहे किसी भी प्रकार के अफवाहों को नजर अंदाज करते हुए उनका जवाब देने की बात कही गयी. सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि धाम व समिति विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने वाले कार्यकर्ताओं, सदस्यों व पदाधिकारियों को छह वर्षों के लिए निष्कासित कर उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जायेगा तथा उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. सर्वसम्मति से रामशरण दास उर्फ शंभु सिंह को अपने तथाकथित स्वार्थ सिद्धि हेतु धाम की छवि धूमिल करने, समिति विरोधी गतिविधियां चलाने, ग्रामीणों को बरगलाने व प्रशासनिक पदाधिकारियों के समक्ष झूठी शिकायत करने के आरोप में छह वर्षों के लिए श्री रामरेखा धाम से निष्कासित किया गया. साथ ही धाम से संबंधित किसी भी स्थल व भंडार में उनके प्रवेश व निवास पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया. सभा में यह निर्णय लिया गया कि समिति का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात अगली बैठक में नयी समिति के गठन पर विचार किया जायेगा. अंत में धाम के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. शांतिपाठ व जयकारों के साथ सभा का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
