जागरूकता व सघन वाहन जांच अभियान चला

जागरूकता व सघन वाहन जांच अभियान चला

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2026 9:56 PM

सिमडेगा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने टेंपो स्टैंड में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया. साथ ही महावीर चौक पर सघन वाहन जांच अभियान भी चलाया. मोटरयान निरीक्षक प्रकाश रंजन व सड़क सुरक्षा प्रबंधक अजीत कुमार रवि के नेतृत्व में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर हिट एंड रन मुआवजा योजना एवं गुड समरिटन योजना के बारे में भी बताया गया. पंपलेट वितरण के माध्यम से वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. मोटरयान निरीक्षक प्रकाश रंजन ने कहा कि वाहन चालक अधिकतर समय सड़कों पर रहते हैं, ऐसे में यदि कभी किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की सहायता करने का अवसर मिले, तो नि:स्वार्थ भाव से मदद करें और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभायें. उन्होंने बताया कि गुड समरिटन कानून के तहत मदद करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की कानूनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. सड़क सुरक्षा प्रबंधक अजीत कुमार रवि ने जानकारी दी कि हिट एंड रन मुआवजा योजना के अंतर्गत अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना में पीड़ितों को मुआवजा दिया जाता है. इस योजना के तहत मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये तथा घायल को 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है. उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में सभी आवश्यक दस्तावेज जिला परिवहन कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है. कार्यक्रम के दौरान चंदन कुमार, आइटी सहायक नितेश कुमार तथा पुलिस बल के जवान भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है