यीशु ने भाईचारे के साथ जीवन जीने का दिया संदेश : विधायक

बरवाडीह में ख्रीस्त राजा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2025 10:13 PM

सिमडेगा. कोलेबिरा प्रखंड के बरवाडीह में ख्रीस्त राजा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रावेल लकड़ा, कोलेबिरा प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाड़ी, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष तजमुल अहमद, कुलदीप सोरेंग उपस्थित थे. मिस्सा अनुष्ठान पल्ली पुरोहित फादर सेबेस्टियन ऐक्का, फादर एडवर्ड डुंगडुंग, फादर ब्रिसियुस तिर्की, फादर निसदोर ऐक्का, फादर सुदेश सुम्मेलन मिंज ने संपन्न कराया. विधायक ने कहा कि यीशु मसीह मानव जाति के लिए सूली पर चढ़े, ताकि हमारे मानव जाति का पाप क्षमा हो सके. यीशु मसीह ने हमें प्रेम, भाईचारे और सादगी का जीवन जीने का संदेश दिया है. हम मानव जाति को उनके शिक्षा को अपना कर उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए. साथ ही आदिवासी समुदाय को अपनी भाषा, संस्कृति एवं रीति-रिवाज के अनुसार चलना चाहिए. इस अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता हुईं, जिसमें 23 मंडलियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान धांसीलारी, द्वितीय स्थान फिकपानी व तृतीय स्थान रैसिया जितिया टोली को मिला. कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष फुलजेंम्स कंडुलना, सचिव शैलेश बा, पीटर डुंगडुंग, रुबेन डुंगडुंग, सुवर्ण बारा, तिंतुस केरकेट्टा, राकेश बागे, जोवाकीम बा, अंतोनी बागे, किशोर बिलूंग, बरनाबस लुगून, सामुऐल सोरेंग आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है