जवाहर नवोदय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
जवाहर नवोदय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
By Prabhat Khabar News Desk |
December 16, 2025 10:34 PM
...
सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने विद्यालय की समग्र व्यवस्था, शिक्षा की गुणवत्ता तथा छात्रों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया. उपायुक्त ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर कक्षाओं की स्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति व पठन-पाठन की व्यवस्था की जानकारी ली. निरीक्षण में उपायुक्त ने विद्यालय के मेस का भी निरीक्षण किया और छात्रों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता तथा पोषण स्तर का जायजा लिया. उन्होंने छात्राओं के रहन-सहन, खान-पान, सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की. साथ ही पेयजल व्यवस्था, शौचालयों की स्थिति, साफ-सफाई, आधारभूत संरचना, किचन शेड एवं विद्यालय परिसर की स्वच्छता का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी पढ़ाई में आ रही चुनौतियों के बारे में जानकारी ली और संबंधित पदाधिकारियों व विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि बच्चों की मानसिक, बौद्धिक व नैतिक विकास शिक्षकों, अभिभावकों एवं प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है. ठंड को देखते हुए उपायुक्त ने बच्चों को ठंड से बचाव हेतु विशेष निर्देश दिये. इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी शशांक शेखर सिंह, सदर बीडीओ समीर रेनियर खलखो, प्राचार्य, उप-प्राचार्य समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है