सामाजिक सद्भाव व एकता का संदेश देता है जतरा मेला

पूस जतरा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2025 8:16 PM

कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड के सरंगापानी में आयोजित पूस जतरा मेला में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायक जगदीश बड़ाइक की भक्ति वंदना के साथ हुई. इसके बाद गायिका सोनी कुमारी, तेजस्विनी देवी, गायक चंदन दास, लक्ष्मण सिंह आदि ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया. डांसर सारिका नायक ने अपने नृत्य से सभी दर्शकों का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक इंदवार ने कहा कि जतरा मेला गांव में सामाजिक सद्भाव और एकता का संदेश देता है. कहा कि गांव की कला व संस्कृति समाज और देश की आत्मा होती है. इस तरह के आयोजन से गांव में एकजुटता आती है. साथ ही प्राचीन कला व संस्कृति के संरक्षण को बल मिलता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष सिकेंद्र प्रधान, उपाध्यक्ष रामब्रीत सिंह, बलराम सिंह, संजय सिंह, राम किशुन सिंह, अनिल कुमार नायक, सचिव महिपाल लोहरा, उप सचिव मनोज सिंह, खिरोधर सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, राजू लोहरा, कोषाध्यक्ष विजय सिंह, उप कोषाध्यक्ष धनेश्वर सिंह, श्रवण सिंह, व्यवस्थापक जयराम सिंह, संजीत सिंह, वीरेंद्र लोहरा आदि ने अहम भूमिका निभायी. संचालन अजय सिंह व रामधन सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है