आइएसइ क्रिकेट क्लब व आरके क्रिकेट क्लब जीते
आइएसइ क्रिकेट क्लब व आरके क्रिकेट क्लब जीते
सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी डिविजन सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच प्रिंस क्रिकेट क्लब व आरके क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस क्रिकेट क्लब ने 28 ओवर में 10 विकेट खोकर 178 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए आरके क्रिकेट क्लब 24.4 ओवर में पांच विकेट खोकर कर 180 रन बना कर पांच विकेट से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गुल हसन को दिया गया. दूसरा मैच ग्रीन वर्ल्ड मोटर क्रिकेट क्लब और आइएसइ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन वर्ल्ड मोटर क्रिकेट क्लब ने 29.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 155 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए आइएसइ क्रिकेट क्लब 20.3 ओवर में दो विकेट खोकर 159 रन बना कर मैच आठ विकेट से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुज सिंह को दिया गया.
चिकित्सा कैंप में 126 मरीजों का हुआ इलाज
जलडेगा. प्रखंड के पतिअंबा बाजारटांड़ में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभद्रा कुमारी के निर्देश पर चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में बीपी, शुगर, गठिया, पीठ दर्द, खुजली आदि बीमारियों की जांच कर इलाज किया गया. मौके पर 126 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. इस दौरान डॉ खुर्शीद हसन ने होमियोपैथिक व आयुर्वेदिक उपचार पद्धति से उपचार व लाभ के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया. मौके पर योग प्रशिक्षक लालधारी नाग, मोदित बड़ाइक, बलिराम सिंह, हेमंती कुमारी ने लोगों को बीमारी अनुसार योगा की जानकारी दी गयी. मौके पर सहिया दीदी मेरी होरो, ज्योति तोपनो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
