रौतिया समाज पहले से आदिवासी है और हमेशा रहेगा : ओमप्रकाश
रौतिया समाज का प्रखंड स्तरीय महासम्मेलन
सिमडेगा. बोलबा प्रखंड के तलमंगा गांव में 28वां बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति प्रखंड स्तरीय रौतिया महासम्मेलन का आयोजन किया गया. अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश साय, केंद्रीय महासचिव आजाद सिंह, केंद्रीय सचिव चंद्रमोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रोहित सिंह, ललन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. सर्वप्रथम वीर शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. अतिथियों का स्वागत महिला समूह द्वारा किया गया. प्रखंड अध्यक्ष राम जतन सिंह ने अतिथियों का अभिनंदन किया गया. जगरनाथ सिंह ने अतिथियों परिचय कराया. केंद्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश साय ने कहा कि रौतिया समाज पूर्व से ही आदिवासी है और हमेशा रहेगा. लेकिन हमारे साथ सरकार ने छलने का काम किया है. लेकिन अपने हक व अधिकार के लिए सिस्टम से लड़ने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष रोहित सिंह ने समाज के लोगों को नशापान से दूर रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकार को पाने के लिए लड़ाई लड़नी होगी व आंदोलन करना होगा. केंद्रीय महासचिव आजाद सिंह ने कहा कि हमें एकजुट होकर समाज के विकास के लिए आगे आना होगा. मौके पर खूंटी जिला सचिव उमेश सिंह, पालकोट प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर, ओड़िशा से महेश सिंह ने भी अपनी बातें रखीं. रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पीतांबर सिंह, राम प्रसाद सिंह, रवींद्र सिंह, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे. इधर, एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़,400 मीटर दौड़, मुर्गा लड़ाई, आलू रेस, तीरंदाजी, भाला, सीलमबम, लाठी, तलवार आदि प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. वहीं हॉकी व फुटबॉल मैच भी खेले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
