सड़क मरम्मत कार्य में बरती गयी है अनियमितता : विधायक

सड़क मरम्मत कार्य में बरती गयी है अनियमितता : विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2025 9:10 PM

बानो. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया डुमरिया पंचायत के मारिकेल गांव पहुंच ग्रामीणों से मिल उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. पिछले दिनों मारिकेल गांव से सड़क के अभाव में गर्भवती महिलाओं को तीन किमी खाट पर लाद कर मुख्य सड़क तक लाने की खबर अखबारों में प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद विधायक ने उक्त गांव का दौरा कर समस्याओं से अवगत हुए. मुख्य सड़क से मारिकेल बाड़ीदीरी गांव तक सड़क की स्थिति देखी. जर्जर सड़क की स्थिति को देखते हुए विधायक ने इस पर पहल करने की बात कही. इसके बाद विधायक ने डुमरिया मुख्य पथ से मारिकेल खास तक पक्की सड़क का निरीक्षण किया. जर्जर पक्की सड़क देख कर विधायक ने नाराजगी जतायी. विधायक ने कहा कि सड़क मरम्मत कार्य में काफी अनियमितता बरती गयी हैं. उन्होंने कहा कि इसकी जांच करायी जायेगी. मारिकेल गांव के ग्रामीणों ने गांव का समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य धर्मदास तोपनो, प्रखंड अध्यक्ष अनिल लुगून, उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, उपाध्यक्ष आलोक बरला, उपाध्यक्ष लॉरेंस बागे, उपाध्यक्ष तुरतन गुड़िया, सचिव अमित बडिंग, कोषाध्यक्ष जगदीश बागे, विधायक के निजी सचिव अरमान तोपनो, जॉनसन आईंद, सुशाना जड़िया, कामिल डांग, अनूप सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है