इंटक नेता ने निर्माणाधीन बिजली पावर ग्रिड का किया निरीक्षण
इंटक नेता ने निर्माणाधीन बिजली पावर ग्रिड का किया निरीक्षण
By Prabhat Khabar News Desk |
June 5, 2025 10:39 PM
...
सिमडेगा. इंटक व आदिवासी कांग्रेस के नेता दिलीप तिर्की ने कुरडेग प्रखंड में बन रहा हेठमा पावर ग्रिड का जायजा लिया. इसका निर्माण कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. इससे कई प्रखंडों को निर्बाध बिजली नहीं मिल रही है. इंटक नेता दिलीप तिर्की ने कहा कि ग्रिड का निर्माण झारखंड ऊर्जा संचरण लिमिटेड द्वारा एसपीएनएल इंफ्रा लिमिटेड के माध्यम से मई 2021 में ही शुरू हुआ था, जिसे 24 माह में पूरा कर लेने का समय निर्धारित किया गया था. लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने के आज 48 महीने के बाद भी ग्रिड का निर्माण अधूरा पड़ा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुरडेग व केरसई प्रखंड को 60 किमी दूर बीरू ग्रिड से बिजली की सप्लाई दी जा रही है. इस कारण पवार ब्रेक डाउन की समस्या लगातार बनी रहती है. कुरडेग व केरसई प्रखंड के पवार ब्रेक डाउन की इस समस्या को निजाद दिलाने के लिए हेठमा पावर ग्रिड निर्माण कार्य शुरू किया गया था. लेकिन पांच वर्ष के बाद भी इस ग्रिड का निर्माण कार्य अधूरा रहना विभाग व संवेदक की लापरवाही है. दिलीप तिर्की ने कहा कि इस निर्माणाधीन पवार ग्रिड के विषय में मुखिया हेमंत सोरेन से इस निर्माण कार्य को जल्द पूरा करवाने की मांग की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है