जल कर की वसूली सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

जल कर की वसूली सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2026 10:15 PM

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अंतर्गत जल सेवा आंकलन से संबंधित बैठक हुई. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने जानकारी दी कि भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा 30 दिसंबर 2025 को जल जीवन मिशन के तहत जल सेवा आंकलन की शुरुआत की गयी है. साथ ही जल जीवन मिशन पंचायत डैश बोर्ड पोर्टल भी लांच किया गया है. उन्होंने बताया कि जल सेवा आंकलन के माध्यम से ग्राम पंचायत एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की सामुदायिक सहभागिता से जल जीवन मिशन के आइएमआइएस पोर्टल पर हर घर जल रिपोर्टेड पंचायत के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर पेयजल आपूर्ति योजनाओं की क्रियाशीलता का डिजिटल मूल्यांकन किया जायेगा. यह ग्राम पंचायत के नेतृत्व में पेयजल सेवाओं के आकलन की एक आधुनिक पहल है. इस पायलट परियोजना के लिए सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड की बरसलोया, टुटीकेल व शाहपुर पंचायत तथा ठेठईटांगर प्रखंड की गुटबहार पंचायत का चयन किया गया है. इसके सफल क्रियान्वयन के लिए पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण देने पर सहमति बनी. इसके अलावा पैतनू गांव एवं चिमटी घाट गांव में सोलर जलमीनार योजना अधिष्ठापन की जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने जिले के सभी क्षेत्रों में जल कर की वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है