स्कूलों, पीडीएस दुकानों व आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण
स्कूलों, पीडीएस दुकानों व आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण
By Prabhat Khabar News Desk |
November 6, 2025 10:14 PM
...
सिमडेगा. राज्य खाद्य आयोग के प्रभारी अध्यक्ष शबनम परवीन ने विद्यालयों, पीडीएस दुकानों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन, पारदर्शिता व लाभुकों तक सेवा पहुंचने की स्थिति की समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में छगरिबांधा स्थित पीडीएस दुकान में सूचना पट्ट अंकित नहीं पाया गया. डीलर ने बताया कि ई पॉश मशीन की बैटरी फूलने से मशीन खराब हो गयी है, जिसे आपूर्ति कार्यालय में जमा कर दिया गया है. लाभुकों ने राशन वितरण को लेकर संतोष व्यक्त किया. आयोग की प्रभारी अध्यक्ष ने डीलर को सूचना पट्ट पर आवश्यक विवरण अंकित करने का निर्देश दिया. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, छगरिबांधा में कुल 17 नामांकित बच्चों में से 13 उपस्थित पाये गये. बच्चों ने बताया कि उन्हें मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिलता है. फुलवारटांगर स्थित पीडीएस दुकान में भी सूचना पट्ट अंकित नहीं पाया गया. इसके लिए डीलर को निर्देशित किया गया. राजकीयकृत मवि, ठाकुरटोली में निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी. आंगनबाड़ी केंद्र, कुंजनगर, सलडेगा में एक धात्री माता द्वारा पीएम मातृत्व वंदना योजना की राशि न मिलने की शिकायत की गयी. इस पर आयोग ने तत्काल व्हाट्सऐप नंबर उपलब्ध कराते हुए शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया. अन्य लाभुकों ने समय पर राशि और पोषाहार मिलने की पुष्टि की. राजकीयकृत मध्य विद्यालय, घोचोटोली में सूचना पट्ट अंकित पाया गया तथा बच्चों ने अंडे या मौसमी फल मिलने की बात कही. शहरी क्षेत्र सिमडेगा के मनोज कुमार के पीडीएस दुकान में अक्तूबर माह का शत-प्रतिशत राशन वितरण पाया गया. पीएमश्री राजकीयकृत उर्दू उच्च विद्यालय में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बच्चे भोजन के लिए अपने बर्तन घर से लाते हैं. विद्यालय प्रभारी ने बताया कि विभाग को बर्तनों की मांग भेजी गयी है. मौके पर अंचलाधिकारी सदर सिमडेगा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है