profilePicture

विकास कार्यों और समस्याओं पर हुई गहन चर्चा

टाटी पंचायत के निकट खेल मैदान में हुई ग्रामसभा

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2025 10:05 PM
an image

जलडेगा. प्रखंड की टाटी पंचायत के निकट खेल मैदान में ग्राम सभा अध्यक्ष स्वास्तिक लुगून की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. बैठक में ग्रामीणों ने विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार रखें. ग्रामीणों ने कहा कि रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य चल रहा है, लेकिन मालवाहक वाहनों के कारण डुगडुगिया पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इसके बावजूद रेलवे के संवेदक द्वारा पुलिया का पुनर्निर्माण नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि रेलवे प्रशासन ग्रामसभा के पत्र के बाद भी पुलिया का निर्माण नहीं करता है, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. सावानी सुरीन ने कहा कि टाटी गांव में शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है, जिसे रोकने के लिए ग्रामसभा के माध्यम से कार्रवाई की जानी चाहिए. देवपल सिंह ने बताया कि रेल दोहरीकरण के दौरान व्यर्थ मिट्टी रैयत के खेतों में बिना अनुमति डाली जा रही है, जिससे किसानों को खेती में बड़ी समस्या हो रही है. इसके अलावा, रैयत की जमीन पर रेल से संबंधित सामान रखा जा रहा है, जो गंभीर मुद्दा है. शेरोंफीना सुरीन ने बिजली की समस्या उजागर की और बताया कि कई वर्षों से बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. बकटाटोली, गिरजा टोली, पाहानटोली, नवाटोली समेत कई इलाकों में अभी तक बिजली नहीं पहुंच पायी है. ग्रामसभा अध्यक्ष स्वास्तिक लुगून ने कहा कि गांव में सुरक्षित रूप से रोड पार करने के लिए अंडरपास की आवश्यकता है. उन्होंने विधायक विक्सल कोंगाड़ी को पत्र लिख कर इस मांग को आगे बढ़ाने की बात कही. बैठक में ग्राम सभा सचिव अगस्तुस सुरीन, मार्टिन लुगून, सुमित सुरीन, पीयूष सुरीन, बसिल सुरीन, कोमल सुरीन, सुदर्शन बड़ाइक, शिव समद, सुकुरमनी देवी, ज्योति सुरीन, कैटरीना सुरीन, लुसिया सुरीन, जयंती सुरीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version