प्रभु यीशु के उपदेशों को आत्मसात करें : किशोर लकड़ा

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ क्रिसमस गैदरिंग सह मेला महोत्सव संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2025 10:15 PM

सिमडेगा. अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में कंबाइंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग सह मेला महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. शुक्रवार की रात में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त कंचन सिंह, प्रधान जिला जज राजीव सिन्हा, एसपी एम अर्सी, फादर किशोर लकड़ा ने संयुक्त रूप से केक काट कर किया. प्रार्थना कार्यक्रम में फादर किशोर लकड़ा ने कहा कि क्रिसमस हमें प्रेम व भाईचारा का संदेश देता है. प्रभु यीशु संसार का उद्धार करने के लिए स्वर्ग से धरती पर आये. हम सभी विश्वासी शांतिप्रिय हैं और हम शांति के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा जिस प्रकार यीशु इस दुनिया में शांति स्थापित करने आये थे, उसी प्रकार हम सभी समस्त संसार में शांति स्थापित करें और प्रभु के उपदेशों को आत्मसात करें. कार्यक्रम में झारखंड के आधुनिक नागपुरी के प्रसिद्ध कलाकार पवन रॉय, मोनिका मुंडू, अनिता बाड़ा, चिंता देवी, पंकज महली समेत अन्य कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक नागपुरी व क्रिसमस गीतों पर गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत में पवन रॉय ने मसीही गीत कोई कोरा करै बालक यीशु के, बैतुलम गोहर घरे चरनी में सुतल आहे, मुखड़ा है बड़ी सुंदरे गीत की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने चरनी में सुताय देले मां मरियम आपन दुलर यीशु बेटा के गीत के अलावा अन्य गीत प्रस्तुत किये. कलाकारों के मनमोहक गीतों की प्रस्तुति ने लोगों को कड़कड़ाती ठंड का एहसास तक नहीं होने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व विधायक बसंत लोंगा, पतरस एक्का, विशाल तिर्की, गाब्रिएल लकड़ा, अजीत नवरंगी, कुलदीप किंडो, राकेश कुजूर, आनंद डांग, प्रताप एक्का, नवीन बीरेंद्र तिर्की, अजीत टेटे, विजय बड़ाइक, जॉनी किंडो, नमिता बा, पुष्पा कुल्लू, सुषमा कुजूर, शशि मिंज, आनंद कुजूर, दीप कुमार, ओलिफर लकड़ा, राजकुमार रौतिया, राजीव वर्मा, कंचन कबीर आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है