जनता दरबार लगा सुनीं लोगों की समस्याएं

जनता दरबार लगा सुनीं लोगों की समस्याएं

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2025 9:41 PM

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय परिसर में जनता दरबार लगाया गया. इसमें जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याओं को सुना गया. उपायुक्त ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को बारी-बारी से सुनते हुए संबंधित मामलों की त्वरित कार्रवाई के लिए अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित किया. जनता दरबार के दौरान विभिन्न विषयों पर आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, महाराष्ट्र में गुमशुदा युवक सूरज सिंह को घर वापस लाने, सलडेगा अंबाटोली से बंगरू तुयूटोली तक सड़क निर्माण कराने, महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायत, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को बिजली व पानी की सुविधा बहाल कराने, खरीदी गयी जमीन पर अवैध मकान निर्माण को रोकने, मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कराने, पंजी टू में सुधार तथा नाम दर्ज कराने, दुकान का किराया भुगतान सुनिश्चित कराने समेत कई मामले शामिल थे. जनता दरबार में अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.

डुमरिया में नया बिजली ट्रांसफाॅर्मर लगा

बानो. प्रखंड के डुमरिया में नया ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया. झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष तुरतन गुड़िया व पंचायत डुमरिया के मुखिया लुथार भुंईया ने नये ट्रांसफाॅर्मर का उदघाटन किया. इसके बाद बिजली सेवा चालू की गयी. ज्ञात हो कि छह माह से ट्रांसफाॅर्मर खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर खराब रहने की शिकायत विधायक से की. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के प्रयास से ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया गया. मौके पर कामिल डांग, मसीह दास लुगून व डुमरिया एकोदा अंबाटोली के ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है