विद्यार्थियों को दी गयी स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी

विद्यार्थियों को दी गयी स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2025 10:33 PM

सिमडेगा. सेंट जॉन्स इंग्लिश मीडियम स्कूल, फरसबेरा में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम हुआ. मौके पर शांति भवन मेडिकल सेंटर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत देहुरी, आपातकालीन सेवाओं के निदेशक डॉ संजीत साहा तथा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ क्लेमेंट ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. कार्यक्रम के दौरान डॉ संजीत साहा ने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के महत्व पर जानकारी देते हुए संतुलित आहार, शरीर की देखभाल तथा विद्यार्थियों के लिए उचित स्क्रीन टाइम के बारे में बताया. डॉ क्लेमेंट ने दंत स्वास्थ्य पर व्याख्यान दिया और दांतों को स्वस्थ रखने के उपाय बताये. विश्वजीत देहुरी ने विद्यार्थियों को आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल से परामर्श लेने के लिए प्रेरित किया. स्वास्थ्य जागरूकता सत्र में कक्षा एक से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक विक्टर केरकेट्टा ने शांति भवन मेडिकल सेंटर की पूरी टीम का विद्यालय आगमन के लिए आभार जताया. प्रधानाचार्या सुश्री राज लक्ष्मी वर्मा ने टीम का धन्यवाद दिया तथा भविष्य में किशोरावस्था, मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वस्थ जीवनशैली पर सत्र आयोजित करने का अनुरोध किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक श्री कमल व उनकी टीम अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है