स्वास्थ्य मेला आमलोगों के लिए लाभकारी : सीएस

स्वास्थ्य मेला आमलोगों के लिए लाभकारी : सीएस

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2026 9:44 PM

बोलबा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला लगाया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ सुंदर मोहन समद, चिकित्सा प्रभारी डॉ शुभम माथुर, अंचलाधिकारी सुधांशु पाठक, थाना प्रभारी देवीदास मुर्मू, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ज्वलंत बेक, आयुष चिकित्सक डॉ देवतोष भूटिया एवं डेंटल चिकित्सक डॉ नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. सिविल सर्जन डॉ सुंदर मोहन समद ने कहा कि स्वास्थ्य मेला आमलोगों के लिए लाभकारी है. ग्रामीण शिविर में आकर अपने स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्रकार की जांच निःशुल्क करा सकते हैं और समय रहते बीमारियों की पहचान कर उपचार करा सकते हैं. अंचलाधिकारी सुधांशु पाठक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से गांव में निवास करने वाले गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिलती है. चिकित्सा प्रभारी डॉ शुभम माथुर ने कहा कि अक्सर लोग छोटी-छोटी बीमारियों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो आगे चलकर गंभीर रूप ले लेती हैं. स्वास्थ्य मेले में आकर लोग अपने शरीर की जांच करा सकते हैं. बीमारी की पहचान कर निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते हैं. गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को उचित परामर्श एवं आगे की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है और इसी उद्देश्य से इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं, ताकि लोग स्वस्थ एवं निरोग जीवन जी सकें. स्वास्थ्य मेला के दौरान कुल 329 ग्रामीणों ने विभिन्न प्रकार की जांच एवं चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है