स्वास्थ्य मेला सह शिविर नौ को

स्वास्थ्य मेला सह शिविर नौ को

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2026 10:35 PM

कोलेबिरा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नौ जनवरी को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहित सवइंया व प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जोन पोल बा ने बताया कि शिविर में सामान्य व गंभीर बीमारियों की जांच कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया जायेगा. शिविर में बीपी, शुगर, टीबी, मलेरिया, टाइफाइड, सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, आंखों की जांच समेत अन्य जांच सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. गंभीर रोगियों को चिह्नित कर बेहतर इलाज की व्यवस्था की जायेगी. स्वास्थ्य मेले में आयुष, दंत चिकित्सा विभाग के कैंप के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड एवं जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की अपील की है.

शपथ ग्रहण समारोह 18 जनवरी को

सिमडेगा. अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद, प्रदेश समिति झारखंड द्वारा प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 18 जनवरी को होगा. यह कार्यक्रम गुमला जिला अंतर्गत रायडीह प्रखंड के पर्यटक स्थल हीरादह में संपन्न होगा. समारोह में समाज के केंद्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय सचिव, समिति के पदाधिकारी, पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य समेत झारखंड प्रदेश, जिला, प्रखंड, क्षेत्रीय समिति, युवा समिति, महिला समिति एवं छात्र संघ के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके अलावा ओड़िशा व छत्तीसगढ़ राज्यों के प्रदेश एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा समाज के प्रबुद्धजन भी समारोह में भाग लेंगे. प्रदेश समिति ने झारखंड के सभी जिला एवं प्रखंड समितियों से 15 जनवरी तक प्रतिनिधियों की सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं सचिव ने संयुक्त रूप से दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है