472 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी

472 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2026 10:32 PM

कुरडेग. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला का उदघाटन जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा, प्रमुख सरस्वती देवी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, बीडीओ नैमन कुजूर, सीओ किरण डांग ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर सभी अतिथियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पौधे देकर सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह अच्छी पहल है. स्वास्थ्य मेला का लाभ सभी ग्रामीण उठायें. स्वस्थ रहना सबके लिए जरूरी है. शरीर स्वस्थ रहेगा, तो हर काम आसानी से होगा. शिविर में कुल 472 लोगों ने अपना इलाज करा दवा प्राप्त की. शिविर में आयुष्मान कार्ड व अबुआ स्वास्थ्य कार्ड ऑनलाइन बना कर ग्रामीणों को दिया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि शीतल तिर्की, बीस सूत्री अध्यक्ष वाल्टर टोप्पो, मुखिया उर्मिला कुजूर, जागेश्वर प्रधान, उपप्रमुख अजय जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि देवनिश खलखो, चिकित्सा प्रभारी दिलीप कुमार बेहरा, नवल प्रसाद आदि उपस्थित थे.

सुंदरकांड पाठ 13 जनवरी से

सिमडेगा. राम-जानकी मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन 13 जनवरी से किया गया है. इसकी शुरुआत 13 जनवरी दोपहर तीन बजे से होगी. पंडित वासुदेव गौतम सुंदरकांड पाठ करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है