बचे हुए हजारों लोगों को गैस कनेक्शन दिलाना लक्ष्य : सौरभ

बचे हुए हजारों लोगों को गैस कनेक्शन दिलाना लक्ष्य : सौरभ

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2026 10:23 PM

सिमडेगा. परिसदन भवन के सभागार में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से उपायुक्त कंचन सिंह, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुख्य महाप्रबंधक सह राज्य प्रमुख सौरभ चंद्रा, महाप्रबंधक वीणा कुमारी, प्रबंधक रांची हर्ष रंजन चौधरी, वरिष्ठ प्रबंधक रांची इंडेन मंडल कार्यालय आदित्य एस तिगा उपस्थित थे. मुख्य महाप्रबंधक सह राज्य प्रमुख सौरभ चंद्रा ने बताया कि भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण और स्वच्छ इंधन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख अतिरिक्त मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने की मंजूरी दे दी गयी है. यह निर्णय आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ और सुरक्षित खाना पकाने का विकल्प प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. योजना मई 2016 में शुरू हुई थी. इस योजना के तहत अब तक सिमडेगा में एक लाख, 10 हजार परिवारों को गैस कनेक्शन जारी किये गये हैं. आंकड़ों के अनुसार सिमडेगा जिले में एक लाख, 60 हजार लाभार्थियों का चयन किया गया है. कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम 50 हजार बचे हुए लोगों के बीच पहुंच कर गैस कनेक्शन का लाभ दिलायें. कहा कि योजना से वंचित लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चला कर अभियान से जोड़ने का काम किया जायेगा. बताया कि लाभार्थियों को गैस सिलिंडर, प्रेशर रेगुलेटर और सुरक्षा पाइप निशुल्क दिया जायेगा. साथ ही डोमेस्टिक गैस कंज्यूमर कार्ड, पहला रिफिल और एलपीजी स्टोव भी मुफ्त दिया जायेगा. जिनके परिवार में पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं है वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड या राज्य सरकार द्वारा जारी परिवार संरचना का कोई अन्य दस्तावेज, बैंक खाता और आइएफएससी कोड जरूरी है. आवेदन के लिए किसी भी जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है, लेकिन बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है