हर क्षेत्र में पहचान बनाने की क्षमता रखते हैं सिमडेगा के युवा : डीसी

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2025 10:49 PM

सिमडेगा. जिले में युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन व खेलकूद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नगर भवन में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. उदघाटन एसपी एम अर्शी ने दीप प्रज्वलित कर किया. महोत्सव में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी कला एवं सृजनात्मक क्षमताओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. युवा महोत्सव के अंतर्गत सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोकगीत, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला एवं कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने झारखंड की समृद्ध लोक संस्कृति, परंपरा एवं सामाजिक विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. लोक नृत्य और लोकगीत में पारंपरिक वेशभूषा और सजीव प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया. भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने सामाजिक जागरूकता, राष्ट्र निर्माण और युवा सशक्तिकरण जैसे विषयों पर प्रभावी विचार रखें. चित्रकला व कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की कल्पनाशीलता और रचनात्मकता स्पष्ट रूप से झलकी. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर उपायुक्त कंचन सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उपायुक्त ने कहा कि सिमडेगा जिला प्रतिभाओं से परिपूर्ण है और यहां के युवा हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने की क्षमता रखते हैं. जिला प्रशासन ऐसी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें उचित मंच उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी आगामी दिनों में रांची में आयोजित प्रमंडलीय, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय युवा महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है