सरकार ग्रामीणों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर : प्रमुख

प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2026 9:07 PM

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर रेफरल अस्पताल में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रमुख विपिन पंकज मिंज, मुखिया संगीत मिंज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार, डॉ उतिका कुमारी, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू ने किया. मौके पर प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने कहा कि झारखंड सरकार ग्रामीणों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है और प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगाकर सभी बीमारियों का मुफ्त इलाज व दवा उपलब्ध करा रही है. इसका लाभ सभी ग्रामीणों को उठाना चाहिए. स्वास्थ्य मेला में लोगों को चिकित्सकों द्वारा विभिन्न बीमारियों से बचने के तरीकों की जानकारी दी. विशेष रूप से शीतलहर से बचने की सलाह दी. स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा प्रसव पूर्व विशेष जांच, बीपी, शुगर, एनेमिया, मलेरिया, कुपोषण, आंख से संबंधित बीमारी की जांच की कर दवा उपलब्ध करायी गयी. कुल 721 लोगों ने पंजीयन कराया. स्वास्थ्य मेला में बीमारियों को लेकर अलग-अलग स्टाॅल लगाये गये थे. जिसमें मुख्य रूप से परिवार नियोजन, कैंसर जागरूकता, सिकल एनीमिया, मोतियाबिंद, कुपोषण उपचार, वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य देखभाल, एड्स से बचाव आदि शामिल हैं. स्वास्थ्य मेला को सफल बनाने में ठेठईटांगर प्रखंड के स्वास्थ्य कर्मी, सेविका, सहायिका, सहिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है