गोटुल केंद्र शिक्षक प्रशिक्षण शिविर शुरू

गोटुल केंद्र शिक्षक प्रशिक्षण शिविर शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2025 8:17 PM

सिमडेगा. गोंडवाना विकास विद्यालय सह छात्रावास, सलडेगा परिसर में गोंडवाना वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय गोटुल केंद्र शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सोमवार को शुरू हुआ. शिविर का उद्देश्य गोटुल परंपरा के माध्यम से शिक्षकों को गोंडवाना समाज की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक विरासत से जोड़ना तथा भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षित करना है. अध्यक्ष देवनंदन प्रधान, शशि प्रधान, कोषाध्यक्ष कमलेश्वर मांझी, उपाध्यक्ष बालसिंह प्रधान एवं श्याम किशोर प्रधान के नेतृत्व में प्रशिक्षु शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ पारंपरिक विधि-विधान से छह कुली देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा-अर्चना के बाद गोंडवाना ध्वज फहरा कर शिविर का विधिवत उदघाटन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि गोटुल व्यवस्था गोंडवाना समाज की पहचान है, जिसके माध्यम से बच्चों को संस्कार, अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारी व सामूहिक जीवन का महत्व सिखाया जाता है. तीन दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षु शिक्षकों को गोंडवाना इतिहास, सभ्यता, संस्कृति, परंपराएं व सामाजिक मूल्यों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. साथ ही गोटुल केंद्रों के संचालन, विद्यार्थियों से संवाद, अभिभावकों के साथ समन्वय तथा शिक्षक-छात्र संबंधों को सुदृढ़ बनाने के व्यावहारिक गुर भी सिखाये जायेंगे. शिविर को सफल बनाने में अर्जुन मांझी, अजय मांझी, दीपक मांझी, अनुज बेसरा सहित छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है