जेंडर रिसोर्स सेंटर ठेठईटांगर हुआ सम्मानित

जेंडर रिसोर्स सेंटर ठेठईटांगर हुआ सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2025 10:11 PM

सिमडेगा. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर प्रखंड स्थित जेंडर रिसोर्स सेंटर को राज्य स्तरीय कार्यशाला में उत्कृष्ट व प्रभावशाली कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. यह सम्मान झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा संचालित जेंडर अभियान के अंतर्गत महिलाओं के अधिकारों व सामाजिक न्याय की दिशा में किये गये उल्लेखनीय योगदान को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया गया. जेंडर रिसोर्स सेंटर ठेठईटांगर ने महिलाओं के अधिकार, बालिकाओं की सुरक्षा, घरेलू हिंसा उन्मूलन, सामाजिक न्याय तथा समुदाय में लिंग आधारित भेदभाव के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए प्रभावी पहले की गयी है. केंद्र ने स्थानीय महिला समूहों, किशोरियों, युवाओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा समुदाय के विभिन्न वर्गों को जोड़ते हुए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया, जिनके सकारात्मक परिणाम क्षेत्र में देखने को मिले है. जेंडर रिसोर्स सेंटर ने क्षेत्र में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रोकथाम, दहेज प्रथा उन्मूलन, महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तीकरण जैसे मुद्दों पर प्रशिक्षण, बैठक, रैलियों तथा जनजागरण कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन किया है. सिमडेगा जिले में जेएसएलपीएस के तत्वाधान में कुल पांच प्रखंडों में जेंडर रिसोर्स सेंटर संचालित हैं, जिसमें जेंडर रिसोर्स सेंटर ठेठइटांगर अव्वल रहा. सम्मानित किये जाने पर उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा कि जेंडर रिसोर्स सेंटर ने न केवल महिला अधिकारों, घरेलू हिंसा, सामाजिक सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं, बल्कि समुदाय के अंदर जागरूकता फैला कर एक सकारात्मक परिवर्तन की नींव रखी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है