केरसई में जेंडर रिसर्च सेंटर का उदघाटन

केरसई में जेंडर रिसर्च सेंटर का उदघाटन

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2026 10:33 PM

सिमडेगा. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) एवं जनजातीय अनुसंधान संस्थान (टीआरआइ) के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को केरसई प्रखंड में एकीकृत जेंडर रिसर्च सेंटर का उदघाटन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा ने किया. यह केंद्र दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जेएसएलपीएस, टीआरआइ तथा सामुदायिक स्तर के संघ के सहयोग से विकसित किया गया है. जेंडर रिसर्च सेंटर महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, उनके अधिकारों व पात्रता की जानकारी, परामर्श सेवाएं तथा घरेलू हिंसा, उत्पीड़न एवं अन्य लैंगिक हिंसा के मामलों में सहायता प्रदान करेगा. यह केंद्र महिला एवं बाल विकास विभाग, वन स्टॉप सेंटर तथा कानूनी सेवा प्राधिकरणों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेगा. मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा ने महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा, डायन कुप्रथा, बाल विवाह, नशाखोरी से उत्पन्न सामाजिक कुरीतियों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ तथा जेएसएलपीएस के सभी कर्मचारी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रिया ने किया.

विद्यालय का स्थापना दिवस 20 को

बानो. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, केतुंगाधाम विद्यालय में 20 जनवरी को विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. प्रधानाचार्य सुकरा केरकेट्टा ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह में क्षेत्र के कई वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति व समाजसेवी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है