क्रिसमस पर प्रेम व करुणा का संदेश दें : उपायुक्त
क्रिसमस पर प्रेम व करुणा का संदेश दें : उपायुक्त
सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में तीन दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग सह सांस्कृतिक कार्यक्रम उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त कंचन सिंह व विशिष्ट अतिथि आरसी चर्च के बिशप विंसेंट बरवा, जीइएल चर्च के बिशप मुरेल बिलुंग, पूर्व विधायक बसंत लोंगा समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित व क्रिसमस केक काट कर किया. कार्यक्रम के पूर्व आरसी चर्च के बिशप विंसेंट बरवा ने पिता परमेश्वर व प्रभु यीशु मसीह के संदेश पर आधारित प्रार्थना की. उन्होंने चरनी में जन्मे यीशु मसीह के जीवन, उनके त्याग और मानवता के लिए दिये गये प्रेम, शांति और उद्धार के संदेश पर प्रकाश डाला. उपायुक्त ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म एक साधारण चरवाहे के घर, एक गौशाला में हुआ, जो इस बात का प्रतीक है कि महानता किसी महल, धन या ऊंचे कुल में नहीं, बल्कि व्यक्ति के भीतर मौजूद करुणा और मानवीय गुणों में होती है. उपायुक्त ने कहा कि यीशु मसीह ने अपने जीवन के माध्यम से प्रेम, दया और शांति का जो संदेश दिया, वहीं आज भी मानवता को सही दिशा दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि सिमडेगा के लिए यह वर्ष विशेष महत्व रखता है, क्योंकि क्रिसमस गैदरिंग की शुरुआत आज से 25 वर्ष पूर्व इस अलबर्ट स्टेडियम में हुई थी और आज इसकी 25वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है. कहा कि सिमडेगा जिला विविधताओं से भरा हुआ है. कहा कि क्रिसमस का असली अर्थ तभी साकार होता है, जब हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्रेम और करुणा का संदेश पहुंचायें. कार्यक्रम के दौरान जीइएल चर्च के बिशप मुरेल बिलुंग ने भी संदेश देते हुए कहा कि प्रभु यीशु का जन्म मानवता के लिए नयी आशा लेकर आया. मौके पर एलआरडीसी अरुणा कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजू उरांव, अंचलाधिकारी मो इम्तियाज अहमद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
