सड़क जर्जर, आवागमन करने में ग्रामीणों को हो रही परेशानी
सड़क जर्जर, आवागमन करने में ग्रामीणों को हो रही परेशानी
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के एनएच-143 पथ के लुरगूटोली से पंडरीपानी होते हुए कुरकुरा जाने वाले पथ जर्जर हो गया है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गये है. इससे पथ पर आवागमन में राहगीरों, स्कूली बच्चों, कुरकुरा साप्ताहिक बाजार आने-जाने वाले ग्रामीणों, दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि छह सात साल पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क का निर्माण किया गया था. परंतु वर्तमान में सड़क की स्थिति खराब हो गयी है. ग्रामीणों ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से सड़क मरमम्त कराने की मांग की है. इस पथ से करमापानी, कुरकुरा, धर्मशाला समेत दर्जनों गांवों के लोगों को सिहरजोर होते हुए ओड़िशा तथा एनएच 143 पथ के लुरगूटोली होते हुए कुरकुरा लोंबोई आदि स्थानों पर आवागमन होता है.
सर्वदा अस्पताल में चिकित्सा शिविर 12 से
सिमडेगा. प्रिंस चौक स्थित इंडियन बैंक के निकट स्थित सर्वदा अस्पताल में 12 दिसंबर से दो दिवसीय चिकित्सा शिविर लगाया गया. अस्पताल के संचालक अवधेश कुमार ने बताया कि दो दिवसीय चिकित्सा शिविर में 12 दिसबंर को किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसके राउत व 13 दिसंबर को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दुर्गा टुडू द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक जांच व मरीजों का इलाज किया जायेगा. उन्होंने इच्छुक मरीजों से रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है. रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 9942809899 पर संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
