भोजन की गुणवत्ता व सुरक्षा व्यवस्था की हुई जांच
प्राधिकार के सचिव ने मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण
सिमडेगा. झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मरियम हेमरोम के नेतृत्व में बुधवार को सिमडेगा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण दल ने जेल परिसर के विभिन्न सेक्शनों, वार्डों, रसोईघर व बंदियों को उपलब्ध करायी जा रही मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण की शुरुआत बंदियों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता व मानकों की जांच से की गयी. इस क्रम में सचिव मरियम हेमरोम ने स्वयं बंदियों के लिए तैयार दाल, रोटी व सब्जी का स्वाद चख कर उसकी गुणवत्ता परखी, जो संतोषजनक पायी गयी. समीक्षा में पाया गया कि भोजन जेल मैनुअल में निर्धारित मानकों के अनुरूप तैयार कर बंदियों को उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही भोजनालय की स्वच्छता, खाद्य सामग्री के भंडारण तथा आवश्यक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता की जांच की गयी. इसके बाद निरीक्षण दल ने सभी वार्डों का भ्रमण किया. इस दौरान बंदियों के रहने की व्यवस्था, साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल एवं शौचालय की स्थिति की पड़ताल की गयी. बंदियों के व्यक्तिगत सामान की भी जांच की गयी. हालांकि किसी भी वार्ड से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं की जानकारी ली. साथ ही उन्हें कानूनी सहायता एवं उनके अधिकारों से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी. सचिव ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि बंदियों की नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाये, ताकि किसी बीमारी की स्थिति में समय पर उचित उपचार उपलब्ध कराया जा सके. इस दौरान मेडिकल रिकॉर्ड, दवाइयों की उपलब्धता व स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की समीक्षा की गयी. निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कवरेज, कर्मियों की तैनाती तथा आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली की स्थिति का भी अवलोकन किया गया. मौके पर जेल अधीक्षक अजय कुमार समेत जेलर समेत अन्य जेल कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
