पर्यटकों को खींचता है फिशिंग-तैराकी और प्राकृतिक सौंदर्य
नववर्ष पर पिकनिक मनाने के लिए बेहतरीन स्थानों में शुमार है सोदे घाट
बानो. बानो प्रखंड से 15 किमी दूर स्थित कोयल नदी का सोदे घाट नववर्ष पर पिकनिक मनाने के लिए बेहतरीन स्थानों में शुमार है. कलकल बहती निर्झर धारा, खुले आसमान और चारों ओर फैली रेत के बीच कोयल नदी का विहंगम दृश्य सैलानियों को बरबस आकर्षित करता है. नये साल का स्वागत करने के लिए यहां हर वर्ष पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. सैलानी यहां पिकनिक के साथ-साथ फिशिंग व तैराकी का भी आनंद उठाते हैं. सोदे घाट में बानो के साथ-साथ रनिया प्रखंड के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. बानो से लेकर हुरपी तक लगभग 20 किलोमीटर नदी किनारे आसपास के ग्रामीण पिकनिक मनाने आते हैं. नदी में कई जगह मौजूद खूबसूरत चट्टानें भी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र हैं. यहां की प्राकृतिक छटा को निहारने लोग दूर-दूर से आते हैं. सोदे घाट पहुंचना भी बेहद आसान है. बानो से बस व टेंपो आसानी से मिल जाते हैं. बानो से दूरी 15 किलोमीटर तथा रनिया से मात्र 10 किलोमीटर है. सड़क किनारे स्थित होने के कारण निजी वाहन से भी यहां पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होती. खाने-पीने के लिए यहां सस्ते दरों पर होटल उपलब्ध हैं.
क्या ना करें
सोदे घाट से हुरपी तक कोयल नदी में कुछ स्थानों पर पानी काफी गहरा है, इसलिए फिशिंग व तैराकी करते समय सावधानी बरतें.नदी के बीच निकली चट्टानें फिसलन भरी हो सकती हैं, इसलिए बच्चे और महिलाएं नदी में अधिक दूर तक न जाये.
शाम पांच बजे तक पिकनिक समाप्त कर वापस लौट जायेकिसी प्रकार की परेशानी होने पर स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचना दें.
किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचना दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
