महिला समूह के सशक्तीकरण व वित्तीय कार्यों में तेजी लायें
महिला समूह के सशक्तीकरण व वित्तीय कार्यों में तेजी लायें
सिमडेगा. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण परिसर में जेएसएलपीएस की समीक्षा बैठक डीडीसी दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से वित्तीय समावेश आदि की समीक्षा की गयी. डीपीएम ने सभी प्रखंडों के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. बैठक में डीडीसी ने महिला समूह के सशक्तीकरण व वित्तीय कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिले के सभी निष्क्रिय एसएचजी को दो सप्ताह के अंदर पुनः सक्रिय करने की बात कही. वर्ष 2025-26 के लक्ष्य के अनुरूप सभी एसएचजी को एनआरएलएम पोर्टल में एक माह के अंदर प्रोसेस करने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने कम प्रदर्शन करने वाले ब्लॉकों को चिह्नित करते हुए शेष लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि जिले में आजीविका गतिविधियों की प्रगति को तेज करना प्राथमिकता है, ताकि एसएचजी समूहों को अधिकतम लाभ मिल सके.
सर्वदा अस्पताल में चिकित्सा शिविर 12 से
सिमडेगा. प्रिंस चौक स्थित इंडियन बैंक के निकट स्थित सर्वदा अस्पताल में 12 दिसंबर से दो दिवसीय चिकित्सा शिविर लगाया गया. अस्पताल के संचालक अवधेश कुमार ने बताया कि दो दिवसीय चिकित्सा शिविर में 12 दिसबंर को किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसके राउत व 13 दिसंबर को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दुर्गा टुडू द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक जांच व मरीजों का इलाज किया जायेगा. उन्होंने इच्छुक मरीजों से रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है. रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 9942809899 पर संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
