111 महिला कलाकारों ने मांदर बजा कर बढ़ाया जिले का मान
111 महिला कलाकारों ने मांदर बजा कर बढ़ाया जिले का मान
By Prabhat Khabar News Desk |
November 18, 2025 9:45 PM
...
सिमडेगा. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यटन कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से जतरा कार्यक्रम का आयोजन रांची में किया गया था. इसमें सिमडेगा जिले से 111 महिला कलाकारों ने पारंपरिक वेषभूषा में मांदर नगाड़ा बजा कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की एवं विधायक कल्पना सोरेन का स्वागत किया. सिमडेगा की टीम ने अपने वादन से मुख्यमंत्री समेत अन्य अतिथियों को थिरकने पर विवश कर दिया. जतरा कार्यक्रम का आयोजन अलबर्ट एक्का चौक पर किया गया था, जहां जतरा में शामिल कलाकारों का स्वागत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी किया. मुख्यमंत्री अलबर्ट एक्का चौक पर 111 महिला कलाकारों को मांदर नगाड़ा बजाते देख खुद को रोक नहीं पाये और मांदर बजाते युवतियों के साथ खुद मांदर टांग कर अलबर्ट चौक से शहीद चौक तक कलाकारों के साथ मांदर बजाते हुए कार्यक्रम स्थल तक गये. सिमडेगा जिला से छोटानागपुरी लोक संगीत नृत्य प्रशिक्षण केंद्र सिमडेगा के निदेशक सत्यव्रत ठाकुर के नेतृत्व में पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज, गोस्सनर इंटर कॉलेज, सिमडेगा कॉलेज और जेवियर कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की व विधायक कल्पना सोरेन के समक्ष सत्यव्रत ठाकुर ने ए रे मोर झारखंड ले ले जोहार ले गीत गाकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है