पीएम विश्वकर्मा योजना में कारीगरों को दिया जा रहा बढ़ावा : डीसी
जागरूकता शिविर लगाया गया
By Prabhat Khabar News Desk |
November 29, 2025 10:03 PM
...
ठेठईटांगर. प्रखंड सभागार में शनिवार को आयोजित पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर जागरूकता शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन उपायुक्त कंचन सिंह ने किया. मौके पर बीडीओ नूतन मिंज, एलडीएम एसए मिंज, एमएसएमइ के सहायक निदेशक ज्योत्सना गुड़िया व सलमान खुर्शीद मौजूद थे. मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों को पौधा व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया. उपायुक्त कंचन सिंह ने शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पारंपरिक शिल्पकारों व कारीगरों को बढ़ावा देने व उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का काम कर रही है. योजना के तहत मिलने वाले लाभ को उठाने के लिए प्रशिक्षण लेने की जरूरत है. बैंक से ऋण लेकर अपनी पारंपरिक व्यवसाय को आगे बढ़ाने व बचाने की जरूरत है. मौके पर उपस्थित एमएसएमइ के सहायक निदेशक ज्योत्सना गुड़िया ने कहा कि भारत सरकार एमएसएमइ मंत्रालय द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना चला रही है. इसका मुख्य उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों व शिल्पकारों के प्रतिभा को आगे बढ़ाते हुए उन्हें व्यवसाय से जोड़ कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का है. योजना के तहत 18 तरह के पारंपरिक काम करने वाले कारीगरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आधुनिक तकनीक से सामान बनाने की जानकारी दी जा रही है. बैंकों से मात्र पांच प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है. मौके पर उपस्थित एलडीएम ने बैंकों से ऋण लेने व उससे व्यवसाय बढ़ाने, समय पर ऋण चुकता करने आदि की जानकारी दी. शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लगभग 120 कारीगरों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है