एकता और सौहार्द्र को मजबूत करने पर दिया गया जोर

ओहदार रणबहादुर सिंह सरदार का 21वां स्थापना दिवस मना

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2025 10:06 PM

कोलेबिरा. ओहदार रणबहादुर सिंह सरदार का 21वां स्थापना दिवस भोगता विकास संघ की अगुवाई में धूमधाम से साथ मनाया गया. अध्यक्षता भोगता समाज के प्रखंड अध्यक्ष घुंसी सिंह ने की. भंवर पहाड़ परगना के 33 मौजा के प्रतिनिधियों के साथ-साथ ओड़िशा, गुमला, पालकोट समेत आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर स्मारक स्थल पर हुई, जहां समाज के लोगों ने एकत्र होकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पारंपरिक पैंकी नाच और बैंड-बाजा के साथ आकर्षक शोभायात्रा निकाली गयी. नाचते-गाते प्रतिभागी ओहदार रणबहादुर सिंह चौक पहुंचे, जहां अतिथियों ने सरदार रणबहादुर सिंह की प्रतिमा पर सामूहिक रूप से माल्यार्पण किया. समारोह के बाद बिरसा मुंडा की प्रतिमा तथा पुनः नीलांबर-पीतांबर स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया गया, जिसके साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.अतिथियों ने कहा कि ओहदार रणबहादुर सिंह ने सभी समुदायों को संगठित कर क्षेत्र में समरसता व सौहार्द का उदाहरण प्रस्तुत किया था. उनके आदर्शों पर चलकर आपसी एकता को और मजबूत करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में सभी समुदायों की व्यापक उपस्थिति ने सामाजिक एकजुटता और सौहार्दपूर्ण वातावरण का संदेश दिया. कार्यक्रम में भोगता समाज के प्रमंडलीय अध्यक्ष व भाजपा नेता मंगल सिंह भोगता, बीडीओ वीरेंद्र किंडो, भोगता समाज गुमला जिलाध्यक्ष जीतू प्रधान, सचिव भरत प्रधान, उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह भोगता, कैलाश प्रधान, प्रखंड अध्यक्ष घुंसी सिंह, सचिव गौरी प्रसाद सिंह समेत कई पदाधिकारी व गणमान्य शामिल हुए. इसके अलावा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक इंदवार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश बागे, सचिव बिरीश डुंगडुंग, देखू तलवार, गदाधर दास, महासचिव हीरा प्रधान तथा उर्मिला देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है