बेडाइरगी व बांकी में हाथी का उत्पात, एक घर को तोड़ा
बेडाइरगी व बांकी में हाथी का उत्पात, एक घर को तोड़ा
बानो. प्रखंड के बेडाइरगी व बांकी पंचायत में हाथियों के उत्पात से लोग परेशान हैं. बेडाइरगी पंचायत के विभिन्न गांवों में आये दिन हाथी जंगल से निकल पहुंच जाते हैं, जिससे लोग भयभीत हैं. शुक्रवार को झमाझम बारिश के बाद अचानक गांव में हाथी के आ जाने से लोगों में अफरातफरी मच गयी. हिम्मत जुटा कर हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया गया. काफी मशक्कत के बाद हाथी को ग्रामीणों ने जंगल की ओर खदेड़ा. इधर, बांकी पंचायत के डोलडाडी में जंगली हाथी ने सिकंदर सिंह घर को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा घर में रखे अनाज खा गये. सिकंदर सिंह ने बताया कि बारिश के कारण ऐसे भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान हाथी द्वारा घर तोड़ देने के बाद घर में पानी घुस रहा है. घर क्षतिग्रस्त होने से घर में रखे सामान भी बर्बाद हो गये. किसी तरह घर की छत में तिरपाल डाल कर रहने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से उचित पहल करने की मांग की है.
हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
सिमडेगा. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरंजन सिंह की अदालत ने हत्या के एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनायी तथा 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया. बताया गया कि सदर थाना क्षेत्र के सेवई भंडारटोली निवासी रवि तिग्गा (पिता- इस्दोर तिग्गा) ने जुलाई 2019 में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सिमडेगा पुलिस के वैज्ञानिक अनुसंधान व उत्कृष्ट अभियोजन के फलस्वरूप सभी गवाहों को समय पर न्यायालय में प्रस्तुत कराया गया. इसके बाद न्यायालय ने सभी गवाहों के बयान व दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद रवि तिग्गा को दोषी करार देते हुए उक्त सजा सुनायी. इस मामले में अभियोजन पक्ष से सहायक लोक अभियोजक निशि कच्छप ने दलीलें पेश की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
