बांकी पंचायत में बांटी गयी हाथी भगाने की सामग्री

बांकी पंचायत में बांटी गयी हाथी भगाने की सामग्री

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2025 10:35 PM

सिमडेगा. बानो प्रखंड की बांकी पंचायत में वन विभाग ने हाथी भगाने की सामग्री का वितरण किया. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, उपायुक्त कंचन सिंह एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी शशांक शेखर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को हाथी के व्यवहार, उसके आवागमन के संकेत व हाथी के प्रकोप से सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दी. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया गया कि सतर्कता व सामूहिक प्रयास से मानव हाथी संघर्ष को काफी हद तक कम किया जा सकता है. विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि सरकार मानव व वन्य जीव संघर्ष को गंभीरता से ले रही है और प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सहायता उपलब्ध करायी जा रही है. उपायुक्त कंचन सिंह ने ग्रामीणों से अपील की कि वह हाथी दिखने की स्थिति में अफवाहों पर ध्यान न दें तथा तुरंत वन विभाग एवं प्रशासन को सूचित करें. इस अवसर पर बुजुर्गों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया. सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के अंतर्गत लाभुकों के बीच धोती व साड़ी का वितरण किया गया. मौके पर सदर बीडीओ समीर रेनियर खलखो, बीडीओ बानो समेत वन विभाग व प्रशासन के अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है