हाथी ने तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त

हाथी ने तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2025 10:18 PM

बानो. प्रखंड की बिंतुका पंचायत में शुक्रवार देर रात हाथी ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी ने होलोंगदा निवासी एतवा जड़िया, खड़िया टोली के इंदर होबो तथा पूरबटोली निवासी बुधवा कंडुलना के घरों की दीवार को तोड़ दिया. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद पीड़ित परिवारों ने वन विभाग व प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. सूचना मिलते बिंतुका पंचायत की मुखिया प्रीति बूढ़ तथा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया. वन विभाग की टीम ने नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को नियमानुसार मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिया. हाथियों की आवाजाही से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से हाथियों की निगरानी व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है.

गोल्डेन जुबली समारोह का आयोजन

सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के जामपानी पल्ली के बैरटोली में ब्रदर अगस्तुस केरकेट्टा के मिशनरी ऑफ चैरिटी में 50 वर्ष पूरी होने पर गोल्डेन जुबली धूमधाम से मनाया गया. जुबिली समारोह में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में फादर संदीप कुमार खेस समेत अन्य उपस्थित थे. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने ब्रदर को 50 वर्षों की अटूट सेवा और ईश्वर के प्रति समर्पण के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी. उन्होंने ने कहा आपकी आध्यात्मिक यात्रा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. मौके पर झामुमो जिला कोषाध्यक्ष राजेश टोप्पो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है