स्पष्ट कार्य मॉडल से ग्राम सभा हो सकता है प्रभावी : समर्पण

ग्रामसभा मंच की जिला स्तरीय बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2025 10:42 PM

सिमडेगा. सामटोली स्थित विकास केंद्र के सभागार में ग्रामसभा मंच की जिला स्तरीय बैठक समर्पण सुरीन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन के कार्य करने की विधि तथा संगठनात्मक संरचना पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर कुंदन गुप्ता ने ग्रामसभा मंच के वर्क मॉडल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्राम स्तर से जिला स्तर तक योजनाबद्ध, पारदर्शी व सामूहिक निर्णय प्रक्रिया के माध्यम से ग्रामसभा को सशक्त बनाया जा सकता है. उन्होंने पेसा कानून 1996 के अनुरूप कार्य संचालन की आवश्यकता पर जोर दिया. अल्कसियुस टोप्पो ने संगठन की संरचना पर अपने विचार रखते हुए ग्रामसभा, प्रखंड स्तरीय मंच एवं जिला स्तरीय मंच के बीच समन्वय, दायित्वों के स्पष्ट बंटवारे तथा संगठन को लोकतांत्रिक और प्रभावी बनाने पर बल दिया. बैठक में ग्रामसभा की संवैधानिक भूमिका, स्वशासन, वन उपज आधारित आजीविका, कानूनी जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने पर सहमति बनी. साथ ही आगामी दिनों में ग्राम स्तर पर बैठक व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आगामी कार्य योजना तैयार की गयी. अध्यक्ष समर्पण सुरीन ने कहा कि मजबूत संगठनात्मक संरचना और स्पष्ट कार्य मॉडल के माध्यम से ही ग्रामसभा को प्रभावी बनाया जा सकता है. संविधान प्रदत्त अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित प्रयास आवश्यक हैं. बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने ग्रामसभा आंदोलन को संगठित रूप से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. बैठक में अनूप लकड़ा, अमृत डांग, सुनील मिंस, प्रिसिला डुंगडुंग, मूल्यनी डांग, सुधीर कंडुलना, जुवेल कुजूर, विनीता जोजो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है