नशा जागरूकता अभियान शुरू, निकली जागरूकता रैली

रैली में लोगों को नशा के दुष्प्रभावों के प्रति किया गया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2026 10:25 PM

सिमडेगा. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नालसा डॉन योजना 2025 के तहत सोमवार को नशा जागरूकता अभियान शुरू हुआ. मौके पर व्यवहार न्यायालय परिसर से नशा जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसका नेतृत्व प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा ने किया. रैली में न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं, पारा लीगल वोलेंटियरों, न्यायालय कर्मियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. रैली न्यायालय परिसर से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. इस दौरान आमजनों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान से यस टू लाइफ, नो टू ड्रग्स, नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो और बाल विवाह नहीं, सुरक्षित भविष्य जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा. प्राधिकार के अध्यक्ष सह पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि झालसा एवं नालसा के निर्देश पर डालसा द्वारा डॉन योजना लागू की गयी है, जिसका मुख्य उद्देश्य नशा सेवन, नशीले पदार्थों की तस्करी तथा बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जन जागरूकता लाना है. उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिले को नशा और बाल विवाह मुक्त जिला बनाना प्रशासन व समाज दोनों की साझा जिम्मेदारी है. प्रधान जिला जज ने बताया कि सिमडेगा जिला ओड़िशा से बिहार एवं उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है, जिससे यहां से होकर नशीले पदार्थों की तस्करी होती है. उन्होंने कहा कि अब तक प्रायः केवल छोटे पैडलर पकड़े जाते हैं, जबकि मुख्य तस्कर और पूरा नेटवर्क बच निकलता है. डॉन योजना के तहत यह सुनिश्चित किया जायेगा कि जहां से नशीले पदार्थ लाये जा रहे हैं और जहां उनकी आपूर्ति हो रही है, उन स्थानों की पहचान कर मुख्य कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. इसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर ठोस रणनीति बनायी गयी है. प्राधिकार के सचिव मरियम हेमरोम ने कहा कि जागरूकता अभियान 12 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा. इस दौरान जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों,शैक्षणिक संस्थानों तथा लीगल लिट्रेसी क्लबों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नशा और बाल विवाह के दुष्परिणामों, पीड़ितों के अधिकारों तथा उपलब्ध कानूनी सहायता योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. मौके पर एडीजे नरंजन सिंह, सीजेएम निताशा बारला, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा, चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव, असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्रीत प्रसाद, सचिव प्रद्युम्न सिंह, बसंत कुमार, संजय महतो, भूषण सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है