चालकों ने यातायात नियमों का पालन करने की ली शपथ
सड़क सुरक्षा माह के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली
सिमडेगा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन थीम पर शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में लगभग 300 टेपों व ई-रिक्शा चालक शामिल हुए. जागरूकता रैली अलबर्ट स्टेडियम से शुरू होकर झूलन सिंह चौक, महावीर चौक होते हुए पुनः अलबर्ट एक्का खेल मैदान पहुंची. रैली के माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन करने व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. मोटरयान निरीक्षक प्रकाश रंजन, कार्यालय अधीक्षक रामनिवास मिश्रा एवं जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक अजीत कुमार रवि द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली का मुख्य उद्देश्य आमलोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सड़क दुर्घटनाओं में होनेवाली मृत्यु दर में कमी लाना था. मौके पर सभी चालकों ने शपथ ली कि वह यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा ओवरलोडिंग व ओवर स्पीडिंग से बचेंगे. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारियों ने आमजनों से अपील की कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर स्वयं की व दूसरों की जान की रक्षा करें.
ठंड से ठिठुर रहे बुजुर्ग को दिया कंबल
बानो. जिला परिषद सदस्य सह झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना ने ठंड से ठिठुर रहे एक बुजुर्ग को कंबल प्रदान किया. प्रखंड के दौरे के क्रम में जब वह बांकी पंचायत क्षेत्र के कानारोइयां और बड़कादुइल पंचायत क्षेत्र के मयंगसोर से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर सड़क किनारे बैठे एक वृद्ध पर पड़ी, जो कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे थे. बिरजो कंडुलना ने अपनी गाड़ी रोक गाड़ी में रखे कंबल बुजुर्गों को प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
