घासीलारी जोजोटोली में दूर हुआ पेयजल संकट

घासीलारी जोजोटोली में दूर हुआ पेयजल संकट

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2026 10:36 PM

कोलेबिरा. प्रखंड की डोमटोली पंचायत अंतर्गत घासीलारी जोजोटोली में पिछले 30 दिनों से गंभीर पेयजल संकट बना हुआ था. गांव में स्थापित जलमीनार के खराब हो जाने से ग्रामीणों के घरों तक पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गयी थी, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस समस्या की जानकारी डोमटोली पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष अशोक लुगून द्वारा कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को दी गयी. विधायक के निर्देश पर कांग्रेस पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाड़ी ने पेयजल विभाग के जेई से संपर्क कर जलमीनार की शीघ्र मरम्मत करवाई, जिसके बाद गांव में पुनः पेयजल आपूर्ति बहाल हो सकी. पेयजल समस्या के समाधान होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. गांव के मनीष जोजो, रंजीत जोजो, सुशील जोजो, अनिमा जोजो, सेलेसटीन जोजो, रश्मि जोजो सहित अन्य ग्रामीणों ने इस त्वरित पहल के लिए विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के प्रति आभार व्यक्त किया है.

झामुमो जिलाध्यक्ष ने बांटे कंबल

सिमडेगा. बांसजोर प्रखंड की तरगा पंचायत में झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर श्री कंडुलना ने कहा कि सभी लोग ठंड को लेकर विशेष एहतियात बरतें. उन्होंने कहा कि झामुमो हर जरूरतमंद लोगों के साथ है. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य नोवास केरकेट्टा, संजू डांग, जिला उपाध्यक्ष रितेश बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है