निरोग रहने के लिए प्रतिदिन योग करें

निरोग रहने के लिए प्रतिदिन योग करें

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2025 11:53 PM

बानो. विश्व योग दिवस पर प्रखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में योग कराया गया. मौके पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भी योग कराया गया. बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी व मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक की अगुवाई में प्रखंड सह अंचल कर्मियों द्वारा योग किया गया. बीडीओ ने प्रखंड सह अंचल कर्मियों को योग के बारे में जानकारी दी. कहा हमें निरोग रहने के लिए प्रतिदिन योग करने की आवश्यकता है. उन्होंने प्रखंड के ग्रामीणों को कुछ देर के लिए प्रतिदिन योग करने का आह्वान किया. बानो थाना, महाबुआंग थाना गिर्दा ओपी व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में योग दिवस मनाया गया.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने किया योग

सिमडेगा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक के नेतृत्व में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं व आचार्यों ने विश्व योग दिवस पर योग किया. सलडेगा संकुल के संकुल प्रमुख संतोष दास ने कहा कि शरीर व मन मस्तिष्क को स्वस्थ बनाये रखने के लिए योग आवश्यक है. प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक ने योग को प्रतिदिन करने का संकल्प दिलाया तथा उनके गुणों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर आचार्य मनोज कुमार तथा ओमप्रकाश आलोकनाथ साहू ने भी अपने विचार रखें. मौके पर योग के विभिन्न आसन्नों की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है