जिला उद्यान पदाधिकारी ने फूल की खेती का किया निरीक्षण
जिला उद्यान पदाधिकारी ने फूल की खेती का किया निरीक्षण
सिमडेगा. जिला कृषि पदाधिकारी सह जिला उद्यान पदाधिकारी सीमा टोप्पो ने शुक्रवार को फूलों की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फूल की खेती का निरीक्षण किया. उन्होंने मेरोमडेगा पंचायत के बरटोली ग्राम में किसान सुसराय सोरेंग द्वारा दो एकड़ में की जा रही गेंदा फूल की उन्नत खेती का जायजा लिया. उन्होंने किसान से विस्तारपूर्वक बातचीत कर उनकी भावी योजनाओं, चुनौतियों और पारंपरिक खेती से आगे बढ़ कर फूल उत्पादन को संभावित उद्यम के रूप में विकसित करने की संभावनाओं पर चर्चा की. श्रीमती टोप्पो ने विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी ड्रिप सिंचाई प्रणाली के उपयोग, रख-रखाव और लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त कर खेती को अधिक उत्पादक बनाने के लिए आवश्यक तकनीकी सुझाव दिये. इस अवसर पर आसपास के किसानों से भी संवाद स्थापित कर उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, अनुदान तथा कृषि-उद्यानिकी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की. फील्ड दौरे के दौरान साथी किसानों द्वारा धान कटाई में दिये जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए पदाधिकारी ने उन्हें सामूहिक कृषि कार्य को और मजबूत करने की प्रेरणा दी.
सेवानिवृत्त अनुसेवक को दी गयी विदाई
बानो. अंचल कार्यालय के अनुसेवक मो नौशाद के सेवानिवृत होने पर अंचल कार्यालय कक्ष में कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गयी. बीडीओ सह सीओ नइमुद्दीन अंसारी ने शॉल ओढ़ा कर व बुके देकर सम्मानित किया. सेवानिवृत्त अनुसेवक को अंचल कर्मियों ने उपहार देकर सम्मानित किया. मौके पर अंचल निरीक्षक विल्सन केरकेट्टा, बीपीओ चारू प्रसाद, अंचल कर्मी शैलेश डुंगडुंग, मेरी तोपनो, नैना कुमारी, अनिल कुमार, अनूप लकड़ा, चंद्रेश उरांव, अनिता कुमारी, प्रफुल्लित पूर्ति, प्रवीण कुल्लू, आरिफ आलम, सुमन देवी, पद्मिनी देवी, प्रेम प्रकाश मोदी, बसंत सिंह, जोन सुरिन, सुशील मड़की, क्यामुल लैल, मेनका कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
