बीएलए की नियुक्ति पर की गयी चर्चा

कोलेबिरा में कांग्रेस की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2025 10:08 PM

कोलेबिरा. कोलेबिरा में कांग्रेस की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग की अध्यक्षता में हुई. मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाड़ी व जोसेफ सोरेंग मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से वोटर लिस्ट, एसआइआर फॉर्म भरने तथा सभी बूथों में कांग्रेस पार्टी के बीएलए की नियुक्ति पर चर्चा की गयी. सभी बीएलए को प्रशिक्षण देने की बात कही गयी. बैठक में झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम में भाग लेने का निर्देश दिया गया. बैठक में पूर्वी मंडल अध्यक्ष जोसेफ सोरेंग, पश्चिम मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाडी, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष तज्जमुल अहमद, युवा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, कंदरू कुमार नायक, अनिल सोरेंग, अलबीनुस लुगून, संजय केरकेट्टा, जेम्स पीटर केरकेट्टा, अशोक लुगून, जोगेंद्र मांझी, नीरज कुल्लू, मनोज डुंगडुंग, ऐरेन केरकेट्टा, ग्रेस जोजो, निकोदिम लुगून आदि उपस्थित थे.

10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया

बानो. मारवाड़ी युवा मंच लचरागढ़ द्वारा राज हॉस्पिटल सिमडेगा के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में कुल 10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मंच के सचिव विवेक अग्रवाल ने अपनी शादी की वर्षगांठ पर अपनी जीवन संगिनी संग रक्तदान कर समाज में एक प्रेरणादायी संदेश दिया. मंच के पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. अस्पताल प्रबंधन ने भी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उनके इस नेक कार्य को सराहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है