रथ यात्रा निकालने पर की गयी चर्चा

रथ यात्रा निकालने पर की गयी चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2025 10:31 PM

सिमडेगा. सदर प्रखंड के जोगबहार स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में बैठक हुई. बैठक में चैती दुर्गा पूजा समिति सलडेगा के पदाधिकारी व जोगबहार जगन्नाथ मंदिर के दोनों समिति के बीच समन्वय बनाते हुए रथ यात्रा के संबंध में चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि जोकबाहर से रथ यात्रा निकाली जायेगी. सलडेगा देवी गुड़ी मंदिर परिसर को मौसीबाड़ी बनाने का निर्णय हुआ. दोनों समिति के समन्वय के साथ एक स्वर में श्री जगन्नाथ जी का रथ को सलडेगा देवी गुड़ी तक लाने का निर्णय लिया गया. नौ दिन तक घुरती रथ तक श्री जगन्नाथ जी देवी गुड़ी परिसर स्थित मौसीबाड़ी में विराजमान रहेंगे, जहां प्रतिदिन जगन्नाथ जी की आरती व महाप्रसाद भोग किया जायेगा. बैठक में काफी संख्या में दोनों समिति के पदधारी व सदस्य उपस्थित थे.

खिजरी रोड पर आवागमन चालू

सिमडेगा. नगर परिषद क्षेत्र के खिजरी जानेवाली सड़क अधिक बारिश होने से कट गयी थी, जिससे आवागमन बाधित हो गया था. इधर, नगर परिषद के पदाधिकारियों के प्रयास से कटी सड़क को मरम्मत कराया गया. इसके बाद उक्त पर आवागमन चालू हो गया. मौके पर नगर परिषद के पदाधिकारी समीर बोदरा, वीरेंद्र कुमार, गणेश प्रसाद, अनूप खेस, विजय रजक, बेंजामिन केरकेट्टा, अमित खलखो, इग्नासियुस लकड़ा, अनिल बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है