विवाह मंडप भवन को दुरुस्त कराने पर चर्चा

विवाह मंडप भवन को दुरुस्त कराने पर चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2026 10:32 PM

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को प्रमुख विपिन पंकज मिंज की अध्यक्षता में विवाह मंडप समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रमुख ने कहा कि विवाह मंडप के रख-रखाव ठीक ढंग से हो. मंडप में पेयजलापूर्ति, बिजली, शौचालय के साथ टूटी खिड़की की मरम्मत करा कर दुरुस्त किया जाये, ताकि उसे उपयोग में लाया जा सके. बीडीओ नूतन मिंज ने कहा कि विवाह मंडप को दुरुस्त करने के लिए पंचायत से राशि उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि जो भी कमियां हैं, उसे दूर किया जा सके. इसके लिए पंचायत के मुखिया संगीता मिंज से आग्रह किया गया कि पंचायत विकास की राशि इस कार्य के लिए उपलब्ध करायें. विवाह मंडप को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक बैंक एकाउंट समिति के सदस्यों के नाम से खोलने का निर्णय लिया गया. बैठक में विवाह मंडप समिति के सचिव संजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष तबरेज आलम, मुखिया संगीता मिंज, सदस्य अरुण कुमार, नरेंद्र बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

आवास निर्माण की दी गयी जानकारी

जलडेगा. बांसजोर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा व बीपीओ विक्रम सिंह की उपस्थिति में पीएम आवास व अबुआ आवास के लाभुकों की कार्यशाला हुई. कार्यशाला में प्रधानमंत्री आवास निर्माण एवं अबुआ आवास निर्माण को लेकर विस्तृत जानकारी पंचायत सचिव ज्योति लाल स्वांसी द्वारा दी गयी. मौके पर पंचायत सचिव योगेश्वर साहू, संजय प्रधान, मुखिया लेतारेन लकड़ा, रोजगार सेवक समेत कई लाभुक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है