लचरागढ़ बाजार समिति को भंग करने की मांग

लचरागढ़ बाजार समिति को भंग करने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2025 9:24 PM

सिमडेगा. झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना व जिला सचिव मो शफीक खान ने उपायुक्त से मुलाकात कर पार्टी द्वारा मनोनीत जिले के बीएलए की सूची सौंपी. साथ ही मांगों से संबंधित आवेदन भी सौंपा. इसके माध्यम से लचरागढ़ बाजार समिति को भंग करने की मांग की, जिसकी समय अवधि कई सालों से खत्म हो गयी है. कहा कि समय अवधि खत्म होने के बावजूद भी समिति को अवैध तरीके से चलाया जा रहा है. समिति को भंग करते हुए नयी समिति गठन करने की मांग की. उपायुक्त ने कहा कि जनता की सभी छोटी बड़ी समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करने का यथासंभव प्रयास किया जायेगा.

सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओंं को किया गया सम्मानित

सिमडेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. इसमें दयामनी समद, राम कैलाश साहू, कल्याणी खेस्स, उर्सुला डुंगडुंग, रोशनी भेंगरा, अनीता केरकेट्टा, ज्योति कुल्लू, रानी पूर्णिमा मलवा, बरदानी केरकेट्टा व आनंद प्रकाश केरकेट्टा शामिल हैं. मौके पर उनके सभी सेवानिवृत्ति पावनाओं से संबंधित स्वीकृत्यादेश भी प्रदान किया गया. साथ ही प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ा कर जिला शिक्षा अधीक्षक ने सम्मानित किया. जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी सेवानिवृत शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए बधाई दी एवं आनेवाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है