खराब जलमीनार को बनवाने की मांग

खराब जलमीनार को बनवाने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2025 11:11 PM

ठेठईटांगर. ताराबोगा जगन्नाथ मंदिर स्थित जलमीनार खराब होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ताराबोगा जगन्नाथ मंदिर परिसर में लगी जलमीनार से आसपास के ग्रामीणों को पेयजल के लिए पानी मिलता है. पिछले दिनों आंधी तूफान से जलमीनार का सोलर पैनल उड़ गया. इससे जलापूर्ति बंद हो गयी. अब ग्रामीणों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. इधर, रथयात्रा को लेकर समिति के सदस्य पेयजल के लिए चिंतित है. समिति के सदस्यों ने प्रखंड प्रशासन, पेयजल विभाग से जलमीनार मरम्मत करा कर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.

करंट की चपेट में आने से दो बैल की मौत

जलडेगा. प्रखंड के ओड़गा जामटोली में हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आने से दो बैल की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक जामटोली निवासी लोधा जोजो के दो बैल चरने के दौरान टूट कर जमीन पर गिरे 11 हजार वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आ गये, जिससे दोनों बैलों की मौत हो गयी. लोधा जोजो ने कहा कि वह काफी गरीब परिवार से है. वर्तमान में खेती के समय बैल की मौत हो जाने से वह काफी चिंतित हैं. बैल खरीद पाने में वह असमर्थ हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर बिजली तार टूटते रहते हैं तथा जानवरों की मौत होती रहती है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है