पर्व के दौरान शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग
पर्व के दौरान शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग
By Prabhat Khabar News Desk |
December 11, 2025 10:47 PM
...
ठेठईटांगर. थाना परिसर में क्रिसमस पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी कमलेश उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित अंचलाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर क्रिसमस पर्व को लेकर होने वाले सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों की आवश्यक जानकारियां ली. उपस्थित सदस्यों ने अवैध रूप से देसी व विदेशी शराब निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. साथ ही क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटना को लेकर जगह-जगह पर वाहन चेकिंग कर तेज गति से व नशापान कर वाहन चलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. क्रिसमस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस की तैनाती करने की भी मांग की गयी. स्वास्थ्य विभाग से रेफरल अस्पताल में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की 24 घंटे उपलब्ध कराने की मांग की गयी. क्रिसमस गैदरिंग समिति के सदस्यों ने बताया कि 14 दिसंबर को सलगापोछ पारिस मीना बाजार लगाया जायेगा, 20 दिसंबर को दिन में क्रिसमस गैदरिंग मनाया जायेगा, 20 दिसंबर को ही ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में पूर्वाह्न 11 बजे से क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम की शुरुआत होगी. रात्रि में बाहरी कलाकारों द्वारा क्रिसमस गीत, झांकी आदि प्रस्तुत किया जायेगा. बीडीओ नूतन मिंज ने कहा कि सभी कोई क्रिसमस पर्व मिलजुल कर मनायें. पुलिस प्रशासन हमेशा आपके साथ है. बैठक में जिप सदस्य कृष्णा बड़ाइक, अजय एक्का, प्रमुख विपिन पंकज मिंज, मुखिया संगीता मिंज, मुखिया विजय ठाकुर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, श्रावण सेनापति, मेनोन लकड़ा, रतन सिंह, रिंटू सिन्हा, फादर यूजिन, फादर पॉल, राजेश डुंगडुंग, देवनीश सोरेन, पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सुजीत कुमार साहू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है