बालू ढुलाई अनिश्चितकालीन तक बंद रखने का निर्णय

बालू ढुलाई अनिश्चितकालीन तक बंद रखने का निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2025 9:44 PM

बानो. बानो में मंगलवार को बालू ट्रैक्टर संचालकों की बैठक हुई. बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बालू ट्रैक्टर के विरुद्ध लगातार कार्रवाई को लेकर नाराजगी जतायी. ट्रैक्टर मालिकों ने कहा कि बानो प्रखंड क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, गार्डवाल, भवन समेत कई सरकारी योजनाएं चल रही हैं. साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जैसे अबुआ आवास और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत आवास बनाये जा रहे हैं. बिना बालू के कंस्ट्रक्शन कार्य असंभव है. एक तरफ आवास समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के निर्माण को जल्द पूरा करने का टारगेट आवास के लाभुकों व निर्माण कार्य कर रही एजेंसी व संवेदकों को दिया जाता है. आवास बनाने के लिए आवास के लाभुक व पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारी बालू गिराने की बात करते हैं. वहीं दूसरी ओर जब ट्रैक्टर मालिक बालू गिरने का कार्य करते हैं, तो प्रशासन द्वारा जब्त कर केस कर दिया जाता है. 15 दिनों के अंदर बानो थाना क्षेत्र में कुल नौ ट्रैक्टरों को जब्त करते केस किया गया है. बैठक में पदाधिकारियों के इस रवैये विरुद्ध अनिश्चितकालीन बालू ढुलाई बंद करने का निर्णय लिया गया. ट्रैक्टर मालिकों ने उपायुक्त से गुहार लगाते हुए कहा कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए इस पर पहल कर उचित निर्णय लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है