डीसी को बिजली की समस्या से कराया अवगत

डीसी को बिजली की समस्या से कराया अवगत

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2025 9:49 PM

सिमडेगा. संस्था नगर अपना के अध्यक्ष चंदन डे ने उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर नगर परिषद क्षेत्र में बिजली की वर्तमान स्थिति पर ध्यान आकृष्ट कराया तथा सुधार करने की मांग की. उन्होंने कहा है कि जिले में पावर ग्रिड, अनेकों पावर स्टेशन, संचरण एवं आपूर्ति के कार्य किये गये हैं. मेंटेनेंस के लिए मैन पावर भी पर्याप्त संख्या में हैं. किंतु बीते कई महीनों से बिजली आपूर्ति की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है. 24 घंटे में कुछ घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. उपभोक्ताओं की शिकायत का निवारण समय पर नहीं हो रहा है. बिजली कनेक्शन, मीटर स्थापन, त्रुटि बिल सुधार, खराब ट्रांसफाॅर्मर बदलने में कई अनियमितताओं की शिकायत आम है. उपभोक्ताओं को मानक के अनुरूप बिजली आपूर्ति करने, आपदा में त्वरित कार्रवाई करने, सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सेवा उपलब्ध कराने व उपभोक्ताओं के प्रति जवाब देह बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2008 में जिला बिजली निगरानी समिति का गठन किया गया था. समिति द्वारा वर्षों तक प्रशंसनीय कार्य किये गये थे. वर्तमान परिस्थिति में भी ऐसी एक समिति की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

उपविकास आयुक्त ने संभाला पदभार

सिमडेगा. सिमडेगा जिले के नवपदस्थापित उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी (भा.प्र.से.) ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु ने औपचारिक रूप से उन्हें प्रभार सौंपा. इस अवसर पर ग्रामीण विकास शाखा के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. श्री चौधरी ने कहा कि जिले के ग्रामीण विकास शाखा अंतर्गत संचालित कार्यों को प्राथमिकता के साथ तेजी से आगे बढ़ाया जायेगा. उन्होंने समावेशी विकास, पारदर्शिता और जनहित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है